Britain’s Queen Elizabeth passes away : नहीं रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ , 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Britain's Queen Elizabeth passes away : नहीं रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ : Britain's Queen Elizabeth passes away at the age of 96 years
Indian Govt decided State Mourning
Britain’s Queen Elizabeth passes away ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रहने की सलाह दी गई थी। इसके बाद अब शाही परिवार की तरफ जानकारी दी गई है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार दोपहर निधन हो गया।
Read more : ‘भगवा गमछा पहनना जानबूझकर धर्म का प्रदर्शन करना’, हिजाब बैन पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी
Britain’s Queen Elizabeth passes away बता दें, इसी साल जून में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के शासन के 70 साल पूरे हुए थे।इस मौके पर चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह के तीसरे दिन बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) और उनके बेटे प्रिंस विलियम ने महारानी को सम्मानित किया था। इस दौरान खुले में आयोजित पार्टी एट द पैलेस समारोह में करीब 22,000 लोग एकत्र हुए, जिनके सामने डायना रॉस, रॉक बैंड क्वीन, डुरान डुरान, एलिसिया कीज और अन्य कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
Read more : Mahindra XUV 400: महिंद्रा जल्द Launch करेगी अपनी ये आकर्षक SUV, फिचर्स और लुक के दीवाने हुए लोग
ब्रिटेन की गद्दी संभावने वाली सबसे उम्रदराज शासक
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय महज 25 साल की थीं, जब ब्रिटेन की गद्दी पर उनकी ताजपोशी हुई थी। तब से लेकर अब तक करीब 70 दशक से वे इस गद्दी पर काबिज थीं। वह 96 वर्ष की थीं और ब्रिटेन की सत्ता संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला थीं। इसके अलावा दुनिया के भी सबसे बुजुर्ग शासकों में महारानी एलिजाबेथ का नाम आता था।
Read more : आयकर विभाग की मैराथन छापेमारी, इस ग्रुप संचालक के भाई के यहां मारी रेड, अब तक 3 करोड़ 11 लाख रुपए जब्त
1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं। वह 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं। इस खास मौके पर देश भर में चार दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया था। हालांकि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही दिखती थीं।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में निधन हुआ।
(फाइल तस्वीर) https://t.co/IeDJcdAcRY pic.twitter.com/q8icNbd8uc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022

Facebook



