डचेज ऑफ केंट के निधन से ब्रिटेन का शाही परिवार शोक में डूबा
डचेज ऑफ केंट के निधन से ब्रिटेन का शाही परिवार शोक में डूबा
लंदन, पांच सितंबर (भाषा) ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की करीबी रिश्तेदार डचेज ऑफ केंट के निधन से शाही परिवार शोक में डूब गया। वह 92 वर्ष की थीं।
राजमहल बकिंघम पैलेस ने कहा कि कैथरीन केंट का बृहस्पतिवार रात लंदन के केंसिंग्टन पैलेस में निधन हो गया। केंट का विवाह महाराजा जॉर्ज पंचम के पोते ड्यूक ऑफ केंट से हुआ था।
शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्यों में से एक कैथरीन विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के समापन पर ट्रॉफी प्रदान करती थीं।
राजमहल ने एक बयान में कहा, ‘बकिंघम पैलेस गहरे दुख के साथ सूचित करता है कि डचेज ऑफ केंट का कल रात केंसिंग्टन पैलेस में निधन हो गया।’’
भाषा राखी अविनाश
अविनाश

Facebook



