बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी से मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर, संबंध सुधारने पर जोर

बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी से मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर, संबंध सुधारने पर जोर

बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी से मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर, संबंध सुधारने पर जोर
Modified Date: January 29, 2026 / 10:27 am IST
Published Date: January 29, 2026 10:27 am IST

बीजिंग, 29 जनवरी (एपी) कई वर्षों के मतभेदों के बाद अपने संबंध सुधारने की कोशिश के तहत चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को बीजिंग में मुलाकात की।

स्टार्मर ने कहा कि इस मुश्किल समय में दुनिया के लिए चीन के साथ घनिष्ट संबंध जरूरी हैं। उन्होंने चीनी नेता शी चिनफिंग से कहा कि दोनों देशों को वैश्विक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और अन्य मुद्दों पर साथ काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से स्पष्ट तौर पर कहता आ रहा हूं कि ब्रिटेन और चीन को एक दीर्घकालिक, सतत और व्यापक रणनीतिक साझेदारी की जरूरत है।”

आठ साल में पहली बार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर बीजिंग के ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक कर रहे हैं।

स्टार्मर ऐसे समय में ब्रिटेन की कंपनियों के लिए अवसर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जब उनकी घरेलू अर्थव्यवस्था सुस्त है। इस यात्रा में उनके साथ 50 से अधिक कारोबारी नेता और कुछ सांस्कृतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं।

इससे पहले, ब्रिटेन के नेता ने ‘नेशनल पीपुल्स कांग्रेस’ के अध्यक्ष जाओ लेजी से मुलाकात की।

पिछले कुछ वर्षों में, खासकर ब्रिटेन में चीन की जासूसी गतिविधियों, यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए चीन के समर्थन, और हांगकांग में स्वतंत्रता पर पाबंदियों को लेकर दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है। हांगकांग वह पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश है जिसे 1997 में चीन को सौंपा गया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ निर्णयों ने वैश्विक व्यापार में जटिलताएं पैदा कर दी हैं, इसलिए अब कई देशों के लिए व्यापार और निवेश बढ़ाना ज़रूरी हो गया है।

स्टार्मर इस महीने बीजिंग दौरे पर जाने वाले अमेरिकी सहयोगी देश के चौथे नेता हैं। इससे पहले दक्षिण कोरिया, कनाडा और फिनलैंड के नेता बीजिंग आए थे। जर्मनी के चांसलर के अगले महीने आने की उम्मीद है।

एपी खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में