Nepal Bus Accident : अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस, 14 लोगों की मौत की खबर, इतने यात्री थे सवार
अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस, 14 लोगों की मौत की खबर, Bus lost control and fell into river, 14 people reported dead
काठमांडू: Bus lost control and fell into river भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक भारतीय बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई है। हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र में हुआ है। दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में 14 शव बरामद किए गए हैं और 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है। बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Bus lost control and fell into river मिली जानकारी के अनुसार बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। रास्ते में बस तनहुन के अबुखैरेनी के पास मार्सयांगडी नदी में गिर गई। तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास बस नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। बस का नंबर यूपी एफटी 7623 बताया जा रहा है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। रेस्क्यू टीम ने कुल 14 शव बरामद किया हैं और 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी है।”
अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024

Facebook



