Ghar Kharidne par Biwi Free: ‘एक घर खरीदें, मुफ्त में पत्नी पाएं’, प्रॉपर्टी बेचने के लिए कंपनी की सारी हदें पार, जानें पूरा मामला
Ghar Kharidne par Biwi Free घर खरीदने पर बीवी फ्री! बेहूदा ऑफर पर मचा बवाल, कंपनी बुरी तरह नपी, जानिए पूरा मामला
Ghar Kharidne par Biwi Free
Ghar Kharidne par Biwi Free: रियल एस्टेट कंपनी घर खरीदने के लिए कई ऑफर देती। जनता को लुभाने के लिए भारी डिस्काउंट, फ्री रजिस्ट्री सहित कई उटपटांग ऑफर जनता के लिए लाती है। लेकिन हाल ही में एक ऑफर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑफर था, ‘घर खरीदों और बीवी मुफ्त पाओ’। इस एड के वायरल होने के बाद कंपनी को कड़ी फटकार लगाई गई है।
Ghar Kharidne par Biwi Free: दरअसल यह ऑफर चीन में एक रियल एस्टेट कंपनी ने निकाला था। चीन के प्रॉपर्टी मार्केट इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजरा रहा है इसलिए मकानों की बिक्री बढ़ाने के लिए चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी ने यह ऑफर निकाल दिया। ये कंपनी ने ये ऑफर इसलिए निकाला क्योंकि ये कंपनी दिवालिया हो चुकी है। इसका असर चीन की सभी कंपनियों पर पड़ा।
Ghar Kharidne par Biwi Free: बता दें रियल एस्टेट मार्केट में चल रहे इस संकट के कारण चीन के 4 बड़े शहरों में घरों की कीमत में 11 से 14 फीसदी की गिरावट आई है, साथ ही नए घरों की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते Evergrande कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। इस ऑफर के वायरल होने के बाद बाजार नियामक ने कंपनी पर 4184 डॉलर, भारतीय रुपयों में करीब साढ़े 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, चीन के झिनजियांग प्रांत में एक कंपनी ने लोगों को खरीदने पर सोने की ईंट देने का वादा तक कर दिया।

Facebook



