काटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को कोविड रोधी एमआरएनए टीकों के विकास में योगदान के लिए नोबेल चिकित्सा पुरस्कार |

काटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को कोविड रोधी एमआरएनए टीकों के विकास में योगदान के लिए नोबेल चिकित्सा पुरस्कार

काटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को कोविड रोधी एमआरएनए टीकों के विकास में योगदान के लिए नोबेल चिकित्सा पुरस्कार

:   Modified Date:  October 2, 2023 / 03:32 PM IST, Published Date : October 2, 2023/3:32 pm IST

स्टाकहोम, दो अक्टूबर (एपी) इस बार चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार काटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को कोविड-19 से लड़ने के लिए एमआरएनए टीकों के विकास से संबंधित खोजों के लिए प्रदान किया जाएगा।

नोबेल असेंबली के सचिव थॉमस पर्लमैन ने सोमवार को स्टाकहोम में पुरस्कार की घोषणा की।

नोबेल पुरस्कार में 1.1 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (10 लाख डॉलर) का नकद इनाम दिया जाता है। यह धन पुरस्कार के संस्थापक स्वीडिश नागरिक अल्फ्रेड नोबेल की संपत्ति में से दिया जाता है जिनका 1896 में निधन हो गया था।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)