चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की

चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की

चीन ने ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 16, 2021 9:09 am IST

बीजिंग, 16 जुलाई (भाषा) चीन के साइबर निगरानीकर्ता ने शुक्रवार को वाहन सेवा प्रदाता कंपनी ‘दीदी’ की साइबर सुरक्षा की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की। यह कदम कंपनी की ग्राहकों की सूचना को सहेजने को लेकर हुई आलोचना के बाद उठाया गया है जिसकी वजह से कंपनी के न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

नियामक द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जांच करने की मंशा जताने के दो हफ्ते बाद निरीक्षण किया गया। यह कदम दीदी के न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने और 4.4 अरब डॉलर जुटाने के कई दिन बाद उठाया गया है।

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक जन सुरक्षा मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, राज्य कर प्रशासन और और राज्य बाजार नियामक सहित चीन के अन्य सरकारी विभाग इस जांच में शामिल हैं।

 ⁠

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इससे पहले दीदी को नए ग्राहकों को अपनी कंपनी से जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था ताकि वह उपयोगकर्ताओं की सूचना को एकत्र करने और उसे संभालने की व्यवस्था में मूलभूत बदलाव कर सके।

एपी धीरज शाहिद नीरज

नीरज


लेखक के बारे में