चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार, ह्यूस्टन के जवाब में अमेरिकी दूतावास को किया बंद

चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार, ह्यूस्टन के जवाब में अमेरिकी दूतावास को किया बंद

  •  
  • Publish Date - July 24, 2020 / 05:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बीजिंग। चीन ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है। ह्यूस्टन में ट्रंप प्रशासन की ओर से चीनी वाणिज्य दूतावास बंद करने के बाद चीन ने बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद करने का आदेश दिया है।  

पढ़ें- चीन के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 की तीव्रता, लोगों ने कुछ और ही सम

चेंगदू में स्थित अमेरिकी वाण‍िज्‍य दूतावास चीन में कई प्रांतों का कामकाज देखता है। इसी केंद्र के पास तिब्‍बत स्‍वायत्‍तशासी इलाके की भी जिम्‍मेदारी है। माना जा रहा है कि तिब्‍बत को लेकर अमेरिकी कदम को देखते हुए चीन ने यह कदम उठाया है

पढ़ें- अमेरिका ने चीन पर की सबसे बड़ी कार्रवाई, 72 घंटे के अंदर वाणिज्य दू…

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने गुरुवार को कहा था कि चीन का ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास जासूसी का गढ़ बन गया था। पॉम्पियो ने कहा, ‘इस सप्ताह हमने चीन के ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि यह जासूसी और बौद्धिक संपदा को चुराने का अड्डा बन गया था।’

पढ़ें- मरीज को ताजी हवा के लिए ICU से बाहर ले आए परिजन, हो गई मौत

बीजिंग ने अमेरिका-चीन रिश्‍तों में आए तनाव के लिए वॉशिंगटन को जिम्‍मेदार ठहराया और मांग की कि अमेरिका तत्‍काल ह्यूस्‍टन में चीनी वाणिज्‍य दूतावास को बंद करने के आदेश को वापस ले। 

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्द..

अमेरिका ने चीन पर जासूसी का आरोप लगाया है, पॉम्पियो के मुताबिक ‘चीन ने हमारी बौद्धिक संपदा चुराई और ट्रेड सीक्रेट चुराए जिसकी वजह से लाखों अमेरिकी नागरिकों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।’ इससे पहले अमेरिका ने चीन को ह्यूस्टन में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास को 72 घंटे में बंद करने का आदेश दिया था जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव बढ़ गया है।

पढ़ें- देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में मिले 45,720 पॉजिटिव, 1,129…

देश में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने के सिलसिले में यह नया कदम है। चीन ने बुधवार को इस आदेश की निंदा करते हुए इसे ‘अपमानजनक’ बताया था और कहा कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।