चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया
चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया
(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 11 नवंबर (भाषा) चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम इस घटना से स्तब्ध हैं।’
उन्होंने लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और मृतकों तथा घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है।
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में अब तक 12 लोगों के मारे जाने और 20 अन्य के घायल होने की जानकारी है।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव

Facebook



