चीन: अंतरिक्ष में मलबे से टकराने के बाद स्टेशन पर फंसे यात्री दूसरे यान से वापस आ रहे

चीन: अंतरिक्ष में मलबे से टकराने के बाद स्टेशन पर फंसे यात्री दूसरे यान से वापस आ रहे

चीन: अंतरिक्ष में मलबे से टकराने के बाद स्टेशन पर फंसे यात्री दूसरे यान से वापस आ रहे
Modified Date: November 14, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: November 14, 2025 4:19 pm IST

बीजिंग, 14 नवंबर (एपी) अंतरिक्ष में मलबे से अपने यान के टकराने पर फंसे तीन चीनी यात्री शुक्रवार को धरती के लिए रवाना हो गए। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने बताया कि अंतरिक्ष यान के देर शाम उत्तर-पश्चिम चीन के मंगोलिया क्षेत्र के सुदूर हिस्से में उतरने की उम्मीद है।

ये अंतरिक्ष यात्री अपने अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने के लिए थे और नए दल के वहां पहुंचने के चार दिन बाद पांच नवंबर को लौटने वाले थे।

 ⁠

उनकी वापसी में एक सप्ताह से ज्यादा की देरी हुई।

चीन के ‘मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग ऑफिस’ ने बताया कि ‘शेनझोउ-20’ अंतरिक्ष यान के वापसी ‘कैप्सूल’ की एक खिड़की में मामूली दरारें थीं, जो संभवतः अंतरिक्ष मलबे के प्रभाव के कारण आयी थीं।

पृथ्वी के चारों ओर मलबे के लाखों छोटे-छोटे टुकड़े गोली से भी तेज गति से चक्कर लगा रहे हैं।

ऐसे मलबे उपग्रहों, अंतरिक्ष स्टेशन और उनके बाहर काम करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

‘मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग ऑफिस’ ने बताया कि चेन डोंग, चेन झोंगरुई और वांग जी ‘शेनझोउ-21’ यान से वापस आ रहे थे।

उसने बताया कि ‘शेनझोउ-20’ कक्षा में ही रहेगा।

एपी जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में