चीन ने पाकिस्तान को लगाई फटकार,कहा-आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे

चीन ने पाकिस्तान को लगाई फटकार,कहा-आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय मोर्चे पर भारत को बड़ी सफलता मिली है। भारत, चीन, और रूस के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। विदेश मंत्रियों ने आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। चीन ने कहा है कि आतंक को बढ़ावा देना पाकिस्तान बंद करे।

पढ़ें- यूएन में पूर्व अमेरिकी दूत निक्की हेली ने कहा- यूएस से पाकिस्तान को…

साथ ही बैठक में कहा गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सहमति के हिसाब से चलें। दरअसल पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय विमानों के हमले के बाद चीन दौरे पर गईं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में कहा कि इसका मक़सद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने के ख़िलाफ़ था।

पढ़ें-BCCI ने उठाया टीम इंडिया की सुरक्षा का मुद्दा, ICC ने दिया आश्वासन

उन्होंने बैठक में कहा कि “भारत के लिए आतंकवाद से लड़ना सबसे अहम मुद्दा है। पुलवामा में सीआरपीएफ़ पर हुए हमले में हमारे 40 जवानों की मौत हुई थी। ये हमला हमें बताता है कि हमें चरमपंथ के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाने चाहिए।.”सुषमा स्वराज भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल होने चीन के वूज़ेन पहुंची हैं।