चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने हल्के लड़ाकू टैंक को उन्नत किया

चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने हल्के लड़ाकू टैंक को उन्नत किया

चीन ने तिब्बत में तैनाती के लिए अपने हल्के लड़ाकू टैंक को उन्नत किया
Modified Date: December 15, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: December 15, 2025 10:29 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 15 दिसंबर (भाषा) चीन ने अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लड़ाई में सक्षम अपने हल्के लड़ाकू टैंक ‘टाइप 99बी’ को उन्नत सूचना-आधारित कमान, संचार क्षमताओं और एकीकृत मारक क्षमता से लैस किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

हांगकांग स्थित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने आधिकारिक मीडिया की खबरों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा है कि लड़ाकू टैंक को उन्नत क्षमताओं से लैस किए जाने की खबरें भारत द्वारा उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में, खास तौर पर चीन के साथ लगी सीमा पर, युद्ध के लिए स्वदेशी रूप से विकसित हल्के टैंक जोरावर के अनावरण की पृष्ठभूमि में आई हैं।

 ⁠

जोरावर टैंक का नामकरण डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह के नाम पर किया गया है। इसका वजन लगभग 25 टन है।

चीन ने 2017 में अपने हल्के टैंक के निर्माण की घोषणा की थी और इस साल सितंबर में बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड में इसे प्रदर्शित किया था।

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, उन्नत संस्करण को उच्च ऊंचाई वाले इलाकों और ठंडे मौसम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है।

खबर में कहा गया है कि चीनी टैंक का वजन लगभग 55 टन है, जो भारत के जोरावर टैंक से अधिक है।

‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, चीन का ‘टाइप 99’ तीसरी पीढ़ी का मुख्य लड़ाकू टैंक है, जिसे अत्याधुनिक पश्चिमी टैंक से मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

खबर में कहा गया है कि ‘टाइप 99’ टैंक 125 मिलीमीटर की मुख्य तोप, फौलादी ढांचे, बेहतर अग्नि नियंत्रण प्रणाली और अन्य सुरक्षा प्रणालियों से लैस है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में