इस देश से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध! चीन ने बैन लगाने वाले देशों को दी चेतावनी

चीन ने अपने यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य करने वाले देशों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ भी ऐसे ही कदम उठाने की धमदी दी है।

इस देश से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध! चीन ने बैन लगाने वाले देशों को दी चेतावनी
Modified Date: January 3, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: January 3, 2023 6:37 pm IST

corona new variant : बीजिंग, 3 जनवरी। चीन ने अपने यहां से जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य करने वाले देशों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ भी ऐसे ही कदम उठाने की धमदी दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारा मानना है कि चीन को निशाना बनाकर कुछ देशों द्वारा लगाईं गईं पाबंदियों का वैज्ञानिक आधार नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हम राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कोविड उपायों में हेरफेर करने के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करते हैं और पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।”

 ⁠

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीनी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है। महामारी से संबंधित पाबंदियों में एकाएक ढील दिए जाने के बाद चीन संक्रमण के राष्ट्रव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है।

read more: INSTA REEL बनाने की वजह से दो नाबालिकों की हुई मौत, जिंदगी पर भारी पड़ी वीडियो बनाने की लत

corona new variant :ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देश चीनी यात्रियों पर इस तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं।

चीन ने उसके यहां से जाने वाले यात्रियों के लिये कुछ देशों द्वारा लागू की गई परीक्षण की अनिवार्यता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन देशों के खिलाफ वह भी ऐसी ही प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को दैनिक ब्रीफिंग में कहा, “हमारा मानना है कि चीन को लक्षित करने वाले कुछ देशों द्वारा अपनाए गए प्रवेश प्रतिबंधों में वैज्ञानिक आधार का अभाव है, और कुछ अतिशय प्रथाएं और भी अधिक अस्वीकार्य हैं।”

read more: न्यूजीलैंड के बडे स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की सतर्क शुरुआत

उन्होंने कहा, “हम राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कोविड उपायों में हेरफेर करने के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करते हैं और पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।” जोहेब माधव

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com