चीन की प्रमुख जलविद्युत परियोजना सुरक्षा उल्लंघनों के कारण जांच के घेरे में
चीन की प्रमुख जलविद्युत परियोजना सुरक्षा उल्लंघनों के कारण जांच के घेरे में
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, एक दिसंबर (भाषा) चीन के फुजियान प्रांत में निर्माणाधीन प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं में से एक पर गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के आरोप लगे हैं, क्योंकि जांच में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाहीपूर्ण निर्माण कार्यशैली का पता चला है।
आधिकारिक मीडिया की खबर के अनुसार, 7.5 अरब युआन (1.06 अरब अमेरिकी डॉलर) की लागत वाले योंगान बिजली केंद्र लागत में कटौती और गंभीर सुरक्षा उल्लंघनों के लिए जांच के घेरे में है। इस बिजली केंद्र को क्षेत्रीय बिजली स्थिरता और हरित परिवर्तन को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में देखा जा रहा है।
सरकार संचालित ‘इकोनॉमिक इनफॉर्मेशन डेली’ द्वारा बृहस्पतिवार को एक जांच रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद कथित भ्रष्टाचार सार्वजनिक जांच के दायरे में आ गया है, जिसमें घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाह निर्माण प्रथाओं का आरोप लगाया गया है।
हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार जांच में दावा किया गया है कि बिजली केंद्र के निचले जलाशय – जो इसके विद्युत उत्पादन का मुख्य केंद्र है – में ‘गंभीर गुणवत्ता दोष’ और अन्य समस्याएं हैं।, विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह की खामियां बांध की समग्र सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं।
पावर कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने बिजलीघर के निर्माण में ‘गुणवत्ता संबंधी मुद्दों’ के संबंध में एक जांच समूह का गठन किया है।
कंपनी ने कहा, ‘‘हम संबंधित पक्षों के साथ मिलकर गहन जांच करेंगे और कानून व नियमों के अनुसार मामले से निपटेंगे।’’
इस परियोजना का निर्माण पिछले साल दिसंबर में पंप-स्टोरेज पावर स्टेशन के लिए निचले जलाशय पर शुरू हुआ था। यह प्रणाली बिजली की प्रचुरता होने पर वहां से पानी को ऊपरी जलाशय में पंप करके और अधिकतम मांग के दौरान उसे बिजली उत्पादन के लिए छोड़ कर काम करती है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



