बीजिंग, 28 मार्च (एपी) चीन ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया में उसके नए राजदूत वांग याजुन ने अपना पदभार संभाल लिया है।
इससे उत्तर कोरिया के कोविड-19 महामारी और अनाज की कमी से जूझने की खबरों के बीच उसके फिर से पटरी पर लौटने का संकेत मिलता है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वांग याजुन ‘‘पर्वतों और नदियों को साझा करने वाले निकट पड़ोसियों’’ के बीच पारंपरिक मित्रता को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
चीन, उत्तर कोरिया की आर्थिक सहायता और राजनीतिक सहयोग का मुख्य स्रोत है लेकिन कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगायी यात्रा पाबंदियों के कारण दोनों के बीच संपर्क बाधित हुआ था।
राजदूत की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है जब उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि किम जोंग उन ने अपने परमाणु वैज्ञानिकों से बम बनाने के लिए परमाणु हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया है।
एपी
गोला नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)