Chinese man jailed for six weeks

Crime News: भारतीय मूल के सुरक्षाकर्मी के साथ ऐसी हरकत करना चीनी नागरिक को पड़ा भारी, मिली छह हफ्ते की जेल

Chinese man jailed for six weeks for punching Indian-origin security guard in Singapore सिंगापुर में भारतीय मूल के सुरक्षाकर्मी को धक्का मारने पर चीनी नागरिक को छह हफ्ते की जेल

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2023 / 06:10 PM IST, Published Date : August 28, 2023/6:08 pm IST

सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल के 56 वर्षीय सुरक्षा अधिकारी को धक्का देकर उसे जख्मी करने के जुर्म में सोमवार को एक चीनी नागरिक को छह हफ्ते की जेल की सजा सुनायी गयी। सौ से अधिक कंपनियों के निदेशक वांग लिन (42) ने छह नवंबर, 2021 को यूनाइटेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल के बाहर प्रकाश गोविंदन दामोदरन पर हमला करने का गुनाह कबूल कर लिया। इस हमले में दामोदरन की कलाई की हड्डी टूट गयी थी।

Read More: Trishakar Madhu Sexy Video: एमएमएस लीक होने के बाद एक्ट्रेस का एक और वीडियो हुआ वायरल, आंखें फाड़-फाड़कर देखते रह गए लोग

बचाव पक्ष के वकील एस एस ढिल्लों ने अदालत से कहा कि उनका मुवक्किल वांग अपनी पत्नी एवं बेटी को लाने शॉपिंग मॉल गया था और चूंकि उस वक्त वर्षा हो रही थी, ऐसे में वह मॉल के समीप ही एक लेन में गाड़ी ले गया ताकि उसका परिवार भीग न जाए। ढिल्लों ने कहा कि सड़क पर खड़े प्रकाश ने वांग को रुकने का इशारा किया। एक अखबार के मुताबिक ढिल्लों ने कहा, ‘‘वांग ने जैसा कि हमें बताया कि जब पीड़ित उस पर चिल्लाया और उसे इशारा किया तो वह चकित रह गया। एक समय तो पीड़ित ने वांग की गाड़ी पर चोट भी मारी।’’

Read More: Honor Killing in UP: बेरहम मां-बाप…! अपनी ही बेटी का गला घोंटकर नदी में फेंका शव, दिल दहला देगी वजह 

वकील ने कहा, ‘‘इतनी ताकत से गाड़ी पर चोट मारी गयी थी कि वांग लिन को कार के अंदर उसका कंपन महसूस हुआ। ’’ उन्होंने बताया कि वांग गाड़ी से निकलकर सुरक्षाकर्मी से बहस में उलझ गया। उनके अनुसार वांग ने दोनों हाथों से सुरक्षा अधिकारी की छाती में धक्का मारा जिससे वह पीछे गिर गया। सिंगापुर के स्थायी निवासी वांग को इस घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अप्रैल, 2022 में अदालत में उसे अभ्यारोपित किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें