चीनी, अमेरिकी सेनाओं ने मानवीय सहायता, आपदा राहत पर चर्चा की

चीनी, अमेरिकी सेनाओं ने मानवीय सहायता, आपदा राहत पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बीजिंग, 11 नवंबर (भाषा) चीन और अमेरिका की सेनाओं ने मानवीय सहायता और आपदा राहत पर अनुभव साझा करने के लिए बुधवार को एक ऑनलाइन सेमिनार की शुरुआत की।

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के बीच इस सेमिनार की शुरुआत हुई है जो तीन दिन तक चलेगा। यह दोनों देशों के बीच अपनी तरह का 16वां कार्यक्रम है।

सेमिनार में बाढ़, तूफान जैसी आपदाओं में सेना की भागीदारी और कोविड-19 महामारी की रोकथाम तथा सैन्य-असैन्य सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि सेमिनार का आयोजन वीडियो लिंक के माध्यम से चीन के नानजिंग और अमेरिका के हवाई में हुआ।

भाषा

नेत्रपाल नीरज

नीरज