हिंदूफोबिया को घृणा अपराधों की सूची में जोड़े जाने का नागरिक अधिकार संगठन ने स्वागत किया |

हिंदूफोबिया को घृणा अपराधों की सूची में जोड़े जाने का नागरिक अधिकार संगठन ने स्वागत किया

हिंदूफोबिया को घृणा अपराधों की सूची में जोड़े जाने का नागरिक अधिकार संगठन ने स्वागत किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:56 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:56 am IST

न्यूयॉर्क, 15 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के जॉर्जिया राज्य की सीनेट में ‘हिंदूफोबिया’ को घृणा अपराधों की सूची में शामिल करने संबंधी विधेयक पेश किए जाने का एक नागरिक अधिकार संगठन ने स्वागत किया है।

अमेरिका में यह पहली बार है जब किसी राज्य की सीनेट में वैधानिक स्तर पर इस तरह का कदम उठाया गया है।

‘द कोअलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (सीओएचएनए) ने एक बयान में कहा कि वह जॉर्जिया राज्य की सीनेट में विधेयक 375 पेश किए जाने का ‘‘गर्व से स्वागत करता है’’।

इसने कहा, ‘‘यह राज्य की दंड संहिता में हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी घृणा को औपचारिक रूप से मान्यता देने का ऐतिहासिक कदम है।’’

संगठन ने इसे ‘‘ऐतिहासिक कानून’’ कानून करार दिया।

सीओएचएनए के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष राजीव मेनन ने बयान में कहा, ‘‘यह जॉर्जिया और पूरे अमेरिका में हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विधेयक न केवल हिंदू विरोधी नफरत की बढ़ती घटनाओं का जवाब है, बल्कि यह इस बात की पुष्टि भी है कि हमारा समुदाय कानून के तहत समान संरक्षण और समान सुरक्षा का हकदार है।”

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)