क्लाउडफ्लेयर ने नेटवर्क में आई खराबी के जांच के आदेश दिये, कई साइट ठप

क्लाउडफ्लेयर ने नेटवर्क में आई खराबी के जांच के आदेश दिये, कई साइट ठप

क्लाउडफ्लेयर ने नेटवर्क में आई खराबी के जांच के आदेश दिये, कई साइट ठप
Modified Date: December 5, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:51 pm IST

मैड्रिड, पांच दिसंबर (एपी)इंटरनेट अवसंरचना कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ ने शुक्रवार को कहा कि वह सुबह आई तकनीकी खामी की जांच कर रही है, जिसके कारण लिंक्डइन, जूम और अन्य सहित कई वैश्विक वेबसाइटें ठप हो गई थीं।

क्लाउडफ्लेयर द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं में गत तीन सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार खामी आई है।

क्लाउडफ्लेयर ने दावा किया कि समस्या का समाधान हो गया है और वह ‘‘क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और संबंधित एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई)’’ के साथ समस्याओं की जांच कर रहा है, जो सॉफ्टवेयर प्रणाली को एक दूसरे के साथ समन्वय करने में सक्षम बनाते हैं।

 ⁠

इस बीच, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याओं की सूचना दी।

क्लाउडफ्लेयर में नवंबर में आई समस्या की वजह से चैटजीपीटी और ऑनलाइन गेम ‘लीग ऑफ लीजेंड्स’ से लेकर न्यू जर्सी ट्रांजिट सिस्टम तक के उपयोगकर्ता प्रभावित हुए थे।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में