भारत-अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : बाइडन |

भारत-अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : बाइडन

भारत-अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध : बाइडन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 24, 2022/12:48 pm IST

तोक्यो, 24 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे।

बाइडन ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि भारत ने ‘अमेरिकी विकास वित्त निगम’ के इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने, टीकों का उत्पादन बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा पहलों में सहयोग देने के लिए दोनों देशों ने एक समझौता किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम ‘भारत-अमेरिका टीका कार्रवाई कार्यक्रम’ का नवीनीकरण कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे। मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस के नृशंस एवं अनुचित आक्रमण के प्रभावों और पूरी दुनिया पर पड़ रहे इसके असर पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने को लेकर अमेरिका और भारत निकटता से परामर्श करना जारी रखेंगे।’’

भाषा सिम्मी मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers