पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव करोल नवरोकी की जीत

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव करोल नवरोकी की जीत

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव करोल नवरोकी की जीत
Modified Date: June 2, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: June 2, 2025 9:50 am IST

वारसॉ (पोलैंड), दो जून (एपी) पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव नेता करोल नवरोकी ने जीत हासिल कर ली है। मतगणना के अंतिम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इसके मुताबिक, नवरोकी को करीबी मुकाबले में 50.89 फीसदी मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोव्स्की को 49.11 प्रतिशत वोट मिले।

एपी नोमान वैभव

 ⁠

वैभव


लेखक के बारे में