Couple Romance on Grave: कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ाए प्रेमी जोड़े, पुलिस ने दोनों को संदिग्ध हालत में किया गिरफ्तार
Couple Romance on Grave: कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ाए प्रेमी जोड़े, पुलिस ने दोनों को संदिग्ध हालत में किया गिरफ्तार
Couple Romance on Grave: कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ाए प्रेमी जोड़े / Image Source: AI Generated
- कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ा गया कपल
- कार से मिली मेथ, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी नशीली गोलियां
- पुलिस कर रही है पूछताछ, सेक्स फैंटेसी की तह तक पहुंचने की कोशिश
फ्लोरिडा: Couple Romance on Grave आधुनिकता के इस दौर में युवाओं में सेक्स फैंटेसी पूरा करने की चाहत बढ़ते ही जा रही है। अपनी फैंटेसी पूरा करने के लिए युवा किसी भी हद तक पार करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां पुलिस ने एक कपल को कब्र के ऊपर संबंध बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Couple Romance on Grave मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने एक कपल को कब्रिस्तान में संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कपल रोड किनारे अपनी कार खड़ी करके कब्रिस्तान में घुस आए और यहां कब्र के ऊपर संबंध बनाने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसे ठीक करने के लिए दवा दी गई। ब्राउन और वैगमैन से पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्हें ऐसी हकत क्यों की। कब्रिस्तान आकर उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने का फैसला क्यों लिया। फिलहाल, ड्रग्स मामले को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।

Facebook



