पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार

पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 23, 2021 11:51 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,425 नए मामले सामने आने के देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार चली गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,00,034 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,939 हो गई।

 ⁠

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले अब 10,00,034 और मृतक संख्या 22,939 है।’’

अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 25,215 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.56 प्रतिशत है। एक दिन पहले नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.31 प्रतिशत थी।

पाकिस्तान इस समय वैश्विक महामारी की चौथी लहर का सामना कर रहा है, जिसका कहर इस माह की शुरुआत में शुरू हुआ था।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में