WHO ने फिर चेताया.. इन भागों में फिर बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

WHO ने फिर चेताया.. इन भागों में फिर बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

रूस, यूक्रेन सहित पूर्वी भागों में बढ़ सकते हैं कोविड के मामले : डब्ल्यूएचओ ने चेताया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 15, 2022/4:45 pm IST

कोपेनहेगन, 15 फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी रूस और यूक्रेन सहित पूर्वी यूरोप के छह देशों पर खास ध्यान दे रहे हैं क्योंकि पिछले दो सप्ताह में वहां कोविड के नये मामले दोगुने हो गए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

डॉक्टर हांस क्लूगे ने बताया कि मध्य एशिया के पूर्व सोवियत संघ तक फैले पूर्वी यूरोप के इस क्षेत्र में 53 देश आते हैं। इन देशों में अभी तक 16.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 18 लाख लोगों की मौत कोविड से होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 25,000 लोगों की मौत पिछले सप्ताह में हुई है।

पढ़ें- हिजाब पहनकर पहुंची छात्रा को कक्षा में नहीं मिला प्रवेश.. लड़की ने छोड़ी परीक्षा

रूस में प्रेस से बातचीत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में आयी तेजी पर क्लूगे ने कहा, ‘‘आज हमारा ध्यान डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के यूरोपीय क्षेत्र के पूर्वी हिस्से पर है।’’

पढ़ें- अफरीदी से सेक्स करने की इच्छुक है ये एक्ट्रेस.. ‘रामायण’ और ‘एफआईआर’ में कर चुकीं हैं काम

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो सप्ताह में इस क्षेत्र के छह देशों (आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, द रसियन फेडरेशन और यूक्रेन) में कोविड-19 के मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।’’

पढ़ें- ब्यूटी पार्लर में 500 रुपए में होता था लड़कियों का सौदा..फोटो भेजकर लगती थी बोली.. रैकेट में अच्छे घरों की लड़कियां थी शामिल 

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि अंदेशा था, ओमीक्रोन पूरब की ओर बढ़ रहा है… 10 पूर्वी सदस्य देशों में इस स्वरूप के मामले मिले हैं।’’ हालांकि, ओमीक्रोन कोरोना वायरस के पिछले स्वरूपों के मुकाबले कुछ कम खतरनाक है और दुनिया भर के देशों की स्वास्थ्य सेवाएं इसे लेकर दबाव में नहीं हैं। क्लूगे ने टीकाकरण की दर को बेहतर बनाने पर जोर दिया, जिसकी स्थिति पूर्वी यूरोप में बेहद खराब है।