न्यू ओर्लिंयंस में इडा तूफान से बिजली गुल, तटीय क्षेत्र जलमग्न

न्यू ओर्लिंयंस में इडा तूफान से बिजली गुल, तटीय क्षेत्र जलमग्न

न्यू ओर्लिंयंस में इडा तूफान से बिजली गुल, तटीय क्षेत्र जलमग्न
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 30, 2021 4:34 pm IST

न्यू ओर्लियंस, 30 अगस्त (एपी) अमेरिका में लुइसियाना प्रांत के न्यू ओर्लियंस में तूफान ‘इडा’ के चलते बिजली गुल हो गई है और तटीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। यह अभी और अधिक तबाही मचा सकता है।

लुइसियाना के दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान का व्यापक असर हुआ है। तटीय क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं और लगातार भारी बारिश हो रही है।

यह तूफान ठीक उसी तारीख को टकराया जब 16 साल पहले तूफान ‘कैटरीना’ ने लुइसियाना और मिसीसिपी में तबाही मचाई थी।

 ⁠

सोलह साल पहले 29 अगस्त 2005 को आए तूफान ‘कैटरीना’ ने मिसीसिपी और लुइसियाना के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। श्रेणी तीन के तूफान ‘कैटरीना’ की वजह से 1,800 लोगों की मौत हुई थी और यह न्यू ओर्लियंस में भयावह बाढ़ का कारण बना था, जिससे उबरने में वर्षों लग गए थे।

‘इडा’ श्रेणी चार के भीषण तूफान में तब्दील होकर तट से टकराया और 16 घंटे बाद यह फिर से उष्णकटिबंधीय चक्रवात में तबदील हो गया।

इसके चलते न्यू ओर्लिंयंस में बिजली गुल हो गई है और विभिन्न सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने कहा कि स्थितियां प्रतिकूल होने के चलते राहत अभियान अभी तत्काल काम नहीं कर पाएगा और उनके राज्य को तूफान के प्रभाव से उबरने में कई सप्ताह लगेंगे।

पावर आउटेजेज डॉट यूएस के अनुसार लुइसियाना में लगभग 10 लाख लोग बिजली गुल होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और मिसीसिपी में भी लगभग 80,000 लोगों को इसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, ‘एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय’ ने फेसबुक पर बताया कि तूफान के चलते प्रेयरीविले में एक घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एपी

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में