चेक गणराज्य राष्ट्रपति चुनाव : सेवानिवृत्त जनरल पावेल की जीत

चेक गणराज्य राष्ट्रपति चुनाव : सेवानिवृत्त जनरल पावेल की जीत

  •  
  • Publish Date - January 28, 2023 / 10:54 PM IST,
    Updated On - January 28, 2023 / 10:54 PM IST

पराग्वे, 28 जनवरी (एपी) चेक गणराज्य में सेना के सेवानिवृत जनरल पेट्र पावेल ने शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अरबपति कारोबारी आंद्रेज बेबिस को हराकर चुनाव जीत लिया।

सेवानिवृत जनरल पेट्र पावेल अब देश के नए राष्ट्रपति होंगे और वह विवादास्पद मौजूदा राष्ट्रपति मिलोस जमैन की जगह लेंगे।

चुनाव जीतने के बाद जनरल पावेल ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मेरा राष्ट्रपति का कार्यकाल तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर काम करेंगे और सफल होंगे। ’’

चेक गणराज्य के सांख्यिकी कार्यालय द्वारा करीब 15,000 मतदान केंद्रों के लगभग 97 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती कर ली गयी है, जिसके मुताबिक जनरल पावेल को 57.8 प्रतिशत वोट मिले जबकि आंद्रेज बेबिस के पक्ष में 42.2 मत पड़े।

जनरल पावेल उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सैन्य समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।

एपी रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल