जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख के पार
जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख के पार
corona virus infection cases in Germany : बर्लिन, 25 नवंबर (एपी) जर्मनी में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से अब तक एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके हैं और जर्मनी यह आंकड़ा पार करने वाला हालिया देश बन गया है।
बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
देश की रोग नियंत्रण एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 351 लोगों की मौत के बाद देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 100,119 हो गयी है।
गौरतलब है कि यूरोप में रूस, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस के बाद जर्मनी एक लाख से अधिक लोगों की मौत का आंकड़ा पार करने वाला पांचवां देश बन गया है।
एपी
शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



