कराची में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हुई
कराची में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हुई
कराची, 25 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है जबकि एक दर्जन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा के तहखाने में 17 जनवरी की रात को आग लग गई और देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई। आग पर 36 घंटे के बाद काबू पाया जा सका।
लगभग 8,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले लगभग 1,200 थोक और खुदरा दुकानों वाले परिसर में लगी भीषण आग की घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया।
दक्षिण के उपायुक्त जावेद नबी खोसो ने रविवार को मीडिया को बताया कि शॉपिंग प्लाजा के मलबे से 72 शव या मानव अवशेष बरामद किए गए हैं।
खोसो ने कहा, “एक सप्ताह से जारी बचाव और तलाश अभियान के कल तक समाप्त होने की संभावना है क्योंकि इमारत स्थल से मलबा और अवशेष साफ किए जा रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि लगभग 12 लापता लोगों की सूची अभी भी उनके पास है।
सिंध प्रांत की पुलिस सर्जन डा. सुम्मैया सैयद ने बताया कि पिछले रविवार से उन्हें 72 शव और मानव अवशेष प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा, “पहचान की प्रक्रिया बहुत कठिन है क्योंकि अधिकांश शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं।”
सैयद ने बताया कि डीएनए मिलान की मदद से अब तक केवल 22 शवों की पहचान हो पाई है।
उन्होंने कहा, ‘सभी शवों की शिनाख्त से पहले अभी बहुत काम बाकी है।’
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में घायल करीब 20 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
खोसो ने बताया कि तलाशी दल अभी भी मानव अवशेष या उनके अंग बरामद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘कल रात भी हमें मलबे से मानव अवशेष मिले।’
उन्होंने बताया कि शनिवार को इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था, हालांकि जांच पूरी होने तक यह कहना मुश्किल है कि आग कैसे और कहां लगी और प्लाजा में मौजूद इतने सारे लोग निकास द्वारों का उपयोग करके बाहर क्यों नहीं निकल पाए।
इस बीच, इस भीषण आग ने कराची में शॉपिंग प्लाजा, मॉल और कार्यालय भवनों सहित अधिकांश व्यावसायिक इमारतों में अग्निशमन उपकरणों और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश


Facebook


