Philippines Earthquake: फिलीपींस में तबाही का मंजर… टूटी दीवारें, बिखरी ज़िंदगियां, 12 घंटे में 75 झटके, 6 की मौत
फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में आए 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। लगातार झटकों और आफ्टरशॉक्स के चलते हजारों लोग दहशत में हैं, जबकि राहत टीमें स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं।
Philippines Earthquake / Image Source: ANI News
- पिछले 12 घंटों में फिलीपींस में आए 75 भूकंप झटकों ने मचाई दहशत।
- भूकंप से भूस्खलन, इमारतों को नुकसान, और 6 लोगों की मौत की पुष्टि।
- राष्ट्रपति मार्कोस ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए, हालात पर सरकार की कड़ी नजर।
Philippines Earthquake: फिलीपींस में हाल ही में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 12 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में कुल 75 भूकंपीय झटके महसूस किए गए, जिनमें सबसे तेज़ झटका 7.6 तीव्रता का था। इसके बाद 6.9 तीव्रता का एक और आफ्टरशॉक आया। इस भूकंप की वजह से फिलीपींस के कई इलाकों में व्यापक नुकसान हुआ है और इस त्रासदी में कम से कम 6 लोगों की जान चली गई है।
फिलीपींस में भूकंप ने मचाई तबाही
शनिवार को फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में सुबह के समय ये 7.6 तीव्रता का एक जबरदस्त भूकंप का झटका आया जिसने लोगों के बीच दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। इस झटके के बाद भी लगातार कई छोटे-बड़े आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, जिनमें 6.9 तीव्रता वाला झटका सबसे ज्यादा मजबूत था। विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे था, जिसके कारण सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। हालांकि, बाद में सुनामी का खतरा टल गया।
कितना नुक्सान हुआ?
भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसमें घर, स्कूल और अस्पताल भी शामिल हैं। प्रभावित इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों में कई मुश्किलें आ रही है।
राष्ट्रपति मार्कोस ने जताई चिंता
Philippines Earthquake: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड ‘बोंगबॉन्ग’ मार्कोस ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि सरकार नुकसान का आकलन कर रही है और प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने नागरिकों से शांत रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।
‘हमारे देशवासियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।’
राहत कार्य और सरकार की प्रतिक्रिया
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव दल लगातार जगह-जगह फंसे हुए लोगों को निकालने और प्राथमिक चिकित्सा देने में जुटे हुए हैं। सरकार ने भूकंप से प्रभावित इलाकों में चिकित्सा टीमों को पानी, भोजन और दवाइयों के साथ भेजा है। सुनामी के चेतावनी के दौरान कई इलाकों को खाली कराना पड़ा जिससे हज़ारों लोग अस्थायी आश्रयों में फिलहाल के लिए शरण लिए हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
भूकंप की वजह क्या थी?
भूकंप विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलीपींस भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां सागर की प्लेटें लगातार आपस में टकराती हैं। ये टेक्टोनिक्स प्लेट के कारण होता है जिससे बार-बार झटके महसूस होते हैं। फिलहाल, विशेषज्ञ स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और भविष्य में और झटकों की संभावना को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही रही है।
इन्हें भी पढ़ें-

Facebook



