South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, जारी हुआ रेड अलर्ट!…सुनामी की चेतावनी ने मचाई अफरा-तफरी
भूकंप के झटके इतनी तीव्रता के थे कि कई सेकंड तक ज़मीन कांपती रही। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और समुद्र तटों पर रह रहे नागरिकों को तुरंत खाली करने का आदेश जारी किया गया। राहत एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
- दक्षिण अमेरिका में शनिवार सुबह आया जबरदस्त भूकंप।
- कई इमारतों को नुकसान, राहत टीमें मौके पर तैनात।
- सुनामी की चेतावनी और समुद्र तटों को खाली कराने के आदेश।
South America Earthquake: दक्षिण अमेरिका के तटीय क्षेत्रों में आज शनिवार की सुबह जबरदस्त भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र समुद्र तल के नीचे बताया जा रहा है, जिससे उत्तरी तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप का केंद्र दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में था, जिसकी गहराई लगभग 35 किलोमीटर थी। इस झटके के बाद कई बार आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए जिससे लोगों में और दहशत फ़ैल गई। प्रभावित क्षेत्रों में कई इमारतों में दरारें आई हैं और कुछ जगहों पर भारी नुकसान की भी खबर आ रही है।
सरकारी एजेंसियां और राहत टीमें स्थिति का निरीक्षण कर रही हैं। अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन तटीय इलाकों में हुए नुकसान की आशंका बढ़ती जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने समुद्र तटों को खाली कराने के आदेश दिए हैं और लोगों से ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने का अनुरोध किया है।
जल्द ही सुनामी की स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। नागरिकों को सलाह दी गयी है की सतर्क रहें और सिर्फ आधिकारिक सूत्रों से मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कई राहत एजेंसियां और अंतरराष्ट्रीय भूकंपीय संस्थान सक्रिय हैं।
फिलीपींस में 7 की मौत के साथ भूकंप से तबाही
वहीँ इससे पहले शुक्रवार को फिलीपींस में आए भूकंप की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। दक्षिणी फिलीपींस के पास एक ही क्षेत्र में कुछ घंटों के अंतराल पर दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह आया, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। इस भूकंप के कारण भूस्खलन हुआ, अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा, और सुनामी की चेतावनी के चलते आसपास के इलाकों को खाली कराना पड़ा। हालांकि बाद में सुनामी का अलर्ट हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें-

Facebook



