बोत्सवाना में खदान से निकला 1,000 कैरेट से अधिक वजन का हीरा | Diamond weighing over 1,000 carats emerges from mine in Botswana

बोत्सवाना में खदान से निकला 1,000 कैरेट से अधिक वजन का हीरा

बोत्सवाना में खदान से निकला 1,000 कैरेट से अधिक वजन का हीरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 18, 2021/5:55 am IST

गाबोरोने (बोत्सवाना), 18 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना में खदान से एक बड़े आकार का हीरा मिला है जिसका वजन 1,000 कैरेट से अधिक है। यह खदान से निकाला गया इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा हीरा हो सकता है।

उच्च गुणवत्ता वाला, 1,098.3 कैरेट का यह हीरा इस महीने की शुरुआत में ज्वानेंग खदान से निकाला गया। इस खदान पर बोत्सवाना सरकार, देबस्वाना और डी बीयर्स समूह का मालिकाना हक है। देबस्वाना की कार्यकारी प्रबंध निदेशक लियनेटे आर्मस्ट्रांग ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यहां से हम जल्द ही और बड़े हीरे निकाल सकेंगे। इस आकार का हीरा ठीक-ठाक अवस्था में निकाल पाना एक उपलब्धि के समान है।’’

हीरा 73 मिलीमीटर लंबा, 52 मिलीमीटर चौड़ा और 27 मिलीमीटर मोटा है तथा यह कंपनी के 50 साल के इतिहास में खदानों में पाया गया सबसे बड़ा हीरा है। आर्मस्ट्रांग ने बताया कि इससे पहले ज्वानेंग खदान में सबसे बड़ा 446 कैरट का हीरा 1993 में मिला था।

एपी मानसी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers