डोमिनिकन में अमेरिकी विश्वविद्यालय की छात्र लापता हुई, तलाश जारी

डोमिनिकन में अमेरिकी विश्वविद्यालय की छात्र लापता हुई, तलाश जारी

डोमिनिकन में अमेरिकी विश्वविद्यालय की छात्र लापता हुई, तलाश जारी
Modified Date: March 10, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: March 10, 2025 12:04 pm IST

सैन जुआन (प्यूर्टो रिको), 10 मार्च (एपी) अमेरिका के एक विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय एक छात्रा मशहूर पर्यटक शहर पुंटा काना से लापता हो गई और डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च को तड़के उस रिसॉर्ट के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था, जहां वह अपने कई दोस्तों के साथ ठहरी हुई थी। वह यहां छुट्टियों पर घूमने आई थी।

उन्होंने कहा कि रविवार को भी छात्रा की तलाश जारी रही।

 ⁠

कोनांकी पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा हैं।

एपी यासिर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में