PM Modi will meet Donald Trump : पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार.. डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे मुलाकात, चुनाव से पहले कितनी खास होगी ये मीटिंग?
PM Modi will meet Donald Trump : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
Donald Trump on Tariffs Charge | Source : File Photo
नई दिल्ली। PM Modi will meet Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। चुनाव प्रचारों के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह घोषणा मिशिगन के फ्लिंट में चुनाव अभियान के दौरान की। इस अभियान में वह भारत के साथ अमेरिका के व्यापार को लेकर बात कर रहे थे। फिलहाल उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि दोनों नेता कहां मिलेंगे। ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात पहले नहीं हुई थी।
प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शमिल लेने के लिए 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में चौथे ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी करेंगे। मोदी और बाइडेन के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान हुई थी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने वाला पार्थ ब्रेकिंग मूवमेंट बताया था। 2019 में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इससे पहले दोनों नेताओं ने साल 2017 में आसियान शिखर सम्मेलन के मौके पर मनीला में मुलाकात की थी।

Facebook



