Earthquake in Chile: भूकंप के जोरदार झटके से हिला ये इलाका, हजारों घरों की बिजली गुल, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

Earthquake in Chile: भूकंप के जोरदार झटके से हिला ये इलाका, हजारों घरों की बिजली गुल, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

Earthquake in Chile: भूकंप के जोरदार झटके से हिला ये इलाका, हजारों घरों की बिजली गुल, दहशत में घर से बाहर निकले लोग

Chhattisgarh News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 7, 2025 / 06:45 am IST
Published Date: June 7, 2025 6:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरी चिली में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप
  • 20,000 से अधिक लोगों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई
  • भूकंप का केंद्र अटाकामा रेगिस्तान के तट के पास धरती से 76 किलोमीटर नीचे स्थित था

Earthquake in Chile: सेंटियागो। उत्तरी चिली में शुक्रवार को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बुनियादी ढांचे को मामूली नुकसान पहुंचा और 20,000 से अधिक लोगों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अधिकारियों ने भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है।

Read More: #SarkarOnIBC24: ‘लव, एक्स और धोखा…’, आखिर कैसे पड़ी ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार? देखिए पूरी रिपोर्ट 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे आया और इसका केंद्र अटाकामा रेगिस्तान के तट के पास धरती से 76 किलोमीटर नीचे स्थित था। प्रारंभिक खबरों में किसी के हताहत होने की तत्काल पुष्टि नहीं हुई।

Read More: Today Corona Case: प्रदेश में कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में सामने आए 100 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

चिली की हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सेवा ने कहा कि, यह भूकंप दक्षिण अमेरिकी तट पर सुनामी उत्पन्न करने लायक नहीं है। चिली की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया सेवा, सेनाप्रेड उप निदेशक मिगुएल ऑर्टिज़ ने कहा कि शक्तिशाली भूकंप के कारण बुनियादी ढांचे को ‘मामूली’ क्षति हुई और लगभग 23,000 लोगों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

 ⁠

 


लेखक के बारे में