इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप, मामूली नुकसान पहुंचा

इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप, मामूली नुकसान पहुंचा

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 12:06 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 12:06 PM IST

जकार्ता, 19 सितंबर (एपी) इंडोनेशिया के पूर्वी पापुआ क्षेत्र में शुक्रवार तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे एक तटीय शहर में थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

बहरहाल, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रमुख सुहार्यंतो ने बताया कि मध्य पापुआ प्रांत के नबीरे शहर में कम से कम दो मकान और मुख्य पुल ढह गए। एक सरकारी कार्यालय, एक गिरजाघर और एक हवाई अड्डे को मामूली क्षति पहुंची है।

सुहार्यंतो ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति सुरक्षित और नियंत्रण में है।’’

एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने एक बयान में कहा कि भूकंप आने पर लोग घरों से सुरक्षित और ऊंची जगहों पर भाग गए और नबीरे तथा क्षेत्र के कई अन्य कस्बों में दूरसंचार संपर्क टूट गया है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि 6.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नबीरे से 28 किलोमीटर दक्षिण में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र ज़मीन की गहराई में था।

इसी शहर में 2004 में भी जानलेवा भूकंप आए थे। फरवरी में आए एक भूकंप में 30 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और उसी साल नवंबर में आए एक और भूकंप में 32 लोगों की मौत हो गई थी।

एपी गोला मनीषा

मनीषा