इस्तांबुल, 10 अगस्त (एपी) तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में रविवार शाम को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल तक महसूस किए गए।
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई कम तीव्रता के झटके महसूस किये गये, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी।
एजेंसी ने नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने का आग्रह किया।
स्थानीय मीडिया की ओर से जारी खबरों में कहा गया कि भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था, जिससे यहां एक इमारत ढह गई।
तुर्किये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
(एपी) प्रीति प्रशांत
प्रशांत