इलिनॉयस में रसायन संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी

इलिनॉयस में रसायन संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रॉकटन (अमेरिका), 16 जून (एपी) अमेरिका के उत्तरी इलिनॉयस में रसायन संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी है। आग के कारण आसपास के सभी घरों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों को खाली करा दिया गया है।

मंगलवार को रॉकटन में ‘केमटूल संयंत्र’ पर अग्निशमन फोम डालने से पहले, लुइसियाना स्थित ‘यूएस फायर पंप्स’ ने सुविधा के चारों ओर एक खाई खोदी और अवशिष्ट सामग्री को गांव के पीने के पानी के स्रोत में जाने से रोकने के लिए रॉक नदी के पास चीजों को सोखनेवाले स्थान बनाए।

रॉकटन के दमकल विभाग के प्रमुख किर्क विल्सन ने बताया कि ‘यूएस फायर पंप्स’ के प्रयास के परिणामस्वरूप आग से बना धुएं का गुबार काफी हद तक समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमने पाया है कि जलमार्ग ‘केमटूल’ के पश्चिम में है और हमारे मुख्य जलमार्ग में कोई भी अपवाह नहीं है। आग पर काबू पाने के बावजूद विल्सन ने कहा कि आग पूरी तरह से बुझी नहीं है।’’

विल्सन ने कहा, ‘‘ आग अभी जलती रहेग। जब हम ‘ओवरहाल’ के चरण में होते हैं और हम मलबा हटा रहे होते हैं, तो चीजें खराब हो सकती हैं। लेकिन हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि चीजें नियंत्रण में हैं। यह जहां आग लगी उसी इलाके में सीमित है।’’

विल्सन ने बताया कि सोमवार को लगी आग के करण अधिकारियों को संयंत्र के 1.6 किलोमीटर के दायरे से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। वहीं, संयंत्र के 4.8 किलोमीटर तक के दायरे में रहने वाले लोगों को वायुजनित अशुद्धियों से उत्पन्न खतरे के कारण मास्क पहनने को कहा गया है।

एपी निहारिका शाहिद

शाहिद