कान, 18 मई (भाषा) कान फिल्म महोत्सव 2024 में दूसरी बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा तैयार गाउन का चुनाव किया।
जब वह प्रसंशित फिल्मकार योरगोस लैंथिमोस की नवीनतम फीचर फिल्म ‘काइंड्स ऑफ काइंडनेस’ की स्क्रीनिंग के लिए शुक्रवार को लाल कालीन पर चलीं तो उन्होंने नीले और सुनहरे रंग की चमकीले गाउन पहन रखी थीं। इस फिल्म में दो बार की ऑस्कर विजेता एम्मा स्टोर अहम किरदार में हैं।
इस परिधान में विशेष धात्विक आकृति बनी थी। हाथ में चोट होने के कारण उन्होंने विशिष्ट कपड़े पहने थे।
पिछले दो दशक से नियमित रूप से कान फिल्म महोत्सव में आ रहीं ऐश्वर्या बृहस्पतिवार को 2024 के इस कार्यक्रम में फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा द्वारा गाउन में पहुंची। यह फैशन डिजाइनर कंपनी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है।
ऐश्वर्या के अलावा पहली बार अभिनेत्री कियारा आडवाणी डिजाइनर प्रबाल गुरुंग द्वारा तैयार विशेष परिधान में नजर आयीं।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव