यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पर रूसी हमले में आठ लोगों की मौत, 27 घायल
यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पर रूसी हमले में आठ लोगों की मौत, 27 घायल
कीव, 20 दिसंबर (एपी) दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा में शुक्रवार देर रात बंदरगाह के बुनियादी ढांचे पर रूसी मिसाइल हमले में आठ लोग मारे गए और 27 घायल हो गए। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने यह जानकारी दी।
आपातकालीन सेवा ने ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट में बताया कि कुछ लोग बस पर हमले में घायल हुए। पार्किंग स्थल में ट्रकों में आग लग गई और अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह किपर ने बताया कि बंदरगाह पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया।
शनिवार को यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि अन्य जगहों पर यूक्रेनी सेना ने ड्रोन से एक रूसी युद्धपोत और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट किए गए बयान के अनुसार, शुक्रवार की रात को हुए हमले में रूसी युद्धपोत ‘ओखोतनिक’ को निशाना बनाया गया।
यह युद्धपोत तेल और गैस उत्पादन प्लेटफॉर्म के पास कैस्पियन सागर में गश्त कर रहा था। कितना नुकसान हुआ, इसका अभी आकलन किया जा रहा है।
कैस्पियन सागर स्थित फिलानोव्स्की तेल और गैस क्षेत्र में एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया। इसका संचालन रूसी तेल कंपनी लुकोइल करती है। यूक्रेनी ड्रोन ने क्रीमिया के क्रास्नोसिलस्के क्षेत्र में एक रडार प्रणाली पर भी हमला किया।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



