Eight killed as vehicle washed away in floods

यहां बाढ़ ने मचाई तबाही, गाड़ी बहने से 8 लोगों की मौत, मची चीखपुकार

पाकिस्तान में बाढ़ में बही गाड़ी, आठ की मौत

Edited By: , March 19, 2023 / 05:23 AM IST

कराची: Eight killed as vehicle washed away in floods पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ में एक गाड़ी के बहने से उसमें सवार एक परिवार के आठ लोगों की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा प्रांत के आवारान जिले में तब हुआ जब चालक ने गाड़ी को पहाड़ी इलाके में पानी से भरी सड़क से निकालने की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और गाड़ी गहरे खड्ड में बह गई।

Read More: Kawardha News: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल, शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम 

Eight killed as vehicle washed away in floods पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो बुजुर्ग और छह बच्चे शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन नाबालिग लड़कियां और तीन लड़के भी हैं। दुर्घटना आवारान जिले के झाओ इलाके में हुई जहां शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक