एलन मस्क ड्रैगन अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं देना बंद करने की धमकी से पीछे हटे

एलन मस्क ड्रैगन अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं देना बंद करने की धमकी से पीछे हटे

एलन मस्क ड्रैगन अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं देना बंद करने की धमकी से पीछे हटे
Modified Date: June 6, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: June 6, 2025 9:13 pm IST

वाशिंगटन, छह जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को बहस हुई तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले तथा सामान की आपूर्ति करने वाले अंतरिक्ष कैप्सूल की सेवाएं देना बंद करने की धमकी दी।

कुछ घंटों बाद मस्क ने कहा कि वह अपनी धमकी पर अमल नहीं करेंगे।

जब ट्रंप ने मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स और उनकी स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट सेवाओं को दिए गए सरकारी ठेकों को रद्द करने की धमकी दी, तो मस्क ने ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए कहा कि स्पेसएक्स ”अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान की सेवाएं प्रदान करना तुरंत बंद करेगा।”

 ⁠

यह स्पष्ट नहीं था कि धमकी कितनी गंभीर है, लेकिन कुछ घंटे बाद – एक अन्य ‘एक्स’ उपयोगकर्ता को दिए गए उत्तर में – उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे।

सरकारी ठेके के तहत विकसित किया गया कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन को संचालित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

नासा भी अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए स्पेसएक्स पर काफी हद तक निर्भर है, जिनमें वैज्ञानिक मिशनों का प्रक्षेपण और इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर वापस भेजना शामिल है।

ड्रैगन कैप्सूल

स्पेसएक्स इस समय अकेली अमेरिकी कंपनी है जो अपने चार सदस्यीय ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग करके अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने और वापस लाने में सक्षम है।

बोइंग का स्टारलाइनर कैप्सूल अब तक सिर्फ एक बार ही अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर उड़ान भर पाया है; पिछले साल की परीक्षण उड़ान इतनी खराब रही कि दो नासा अंतरिक्ष यात्रियों को इस साल मार्च में स्पेसएक्स के ज़रिए धरती पर लौटना पड़ा। पिछले जून में प्रक्षेपण के नौ महीने बाद ऐसा हुआ था।

स्टारलाइनर का अभी उपयोग नहीं किया जा रहा है, क्योंकि नासा यह तय कर रहा है कि अगली परीक्षण उड़ान में मानव दल भेजा जाए या सिर्फ़ सामान ।

स्पेसएक्स अपने निजी रूप से संचालित मिशनों के लिए भी ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग करता है। ऐसा अगला मिशन अगले सप्ताह उड़ान भरने वाला है, जिसे ह्यूस्टन की कंपनी ऐक्सियम स्पेस ने किराये पर लिया है।

सामान ले जाने वाले ड्रैगन कैप्सूल संस्करणों का उपयोग कक्षीय प्रयोगशाला (अंतरिक्ष स्टेशन) तक भोजन और अन्य आपूर्तियां पहुंचाने के लिए किया जाता है।

नासा के लिए अन्य विकल्पः रूस

रूस के सोयूज कैप्सूल इस वक्त अंतरिक्ष यात्रयों को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाने के एकमात्र अन्य विकल्प हैं।

सोयूज़ कैप्सूल एक बार में तीन लोगों को ले जा सकते हैं। फिलहाल, हर सोयूज़ प्रक्षेपण में दो रूसी अंतरिक्ष यात्री और एक नासा अंतरिक्ष यात्री होते हैं, जबकि हर स्पेसएक्स प्रक्षेपण में एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल होता है — यह अदला-बदली व्यवस्था के तहत किया जाता है।

इस तरह, किसी आपात स्थिति में जब किसी कैप्सूल को वापस लौटना पड़े, तो उसमें हमेशा एक अमेरिकी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहता है।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में