बढ़ सकती है Elon Musk की मुश्किलें, कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने दर्ज करवाया मुकदमा, जाने क्या है मामला
Elon Musk's troubles may increase : अपनाई हाई क्लास गाड़ियों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली टेस्ला एक बार फिर से सुर्खियों में है।
Twitter owner Elon Musk has strict rules for social media in India
नई दिल्ली : Elon Musk’s troubles may increase : अपनाई हाई क्लास गाड़ियों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली टेस्ला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार टेस्ला गाड़ियों को लेकर नहीं एक कानूनी केस को लेकर चर्चा में हैं। टेस्ला कंपनी पर कर्मचारियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े :
‘बड़े स्तर पर छंटनी’ का फैसला कानून का उल्लंघन है
Elon Musk’s troubles may increase : मुकदमा दर्ज करवाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी का ‘बड़े स्तर पर छंटनी’ का फैसला कानून का उल्लंघन है क्योंकि कर्मचारियों को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। यह मुकदमा जॉन लिंच और डेक्स्टन हार्ट्सफील्ज ने किया है जिन्हें 10 और 15 जून को नौकरी से निकाल दिया गया था। अब वह कंपनी से 60 दिन के नोटिस पीरियड के बदले भुगतान और बेनेफिट्स मांग रहे हैं। उनका दावा है कि उन्हें कंपनी की गीगा फैक्ट्री से निकाला गया है।
यह भी पढ़े : विश्व की दिग्गज क्रिकेटर बनीं फिका की पहली महिला अध्यक्ष, जानें उनकी खासियत
मुकदमे में 500 लोगों को निकालने का दावा
Elon Musk’s troubles may increase : कर्मचारियों के तरफ से दर्ज मुकदमे में दावा किया गया है कि नेवाडा स्थित टेस्ला की गीगा फैक्ट्री से 500 लोगों को निकाला गया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले कर्मचारियों ने कहा है कि कंपनी ने वर्कर एडजस्टमेंट ऐंड रिटेर्निंग नोटिफिकेशन एक्ट के तहत कर्मचारियों को 60 दिन का नोटिस न देकर कानून का उल्लंघन किया है। वे उन सभी टेस्ला कर्मचारियों के लिए न्याय मांग रहे हैं जिन्हें मई और जून में बगैर किसी पूर्व सूचना के कंपनी से निकाल दिया गया। मुकदमे के अनुसार, टेस्ला ने बस कर्मचारियों को बता दिया कि उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।
आरोपों ओर टेस्ला के तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
Elon Musk’s troubles may increase : टेस्ला ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि अर्थव्यस्था अभी खराब दौर में जाती दिख रही है और उन्हें करीब 10 फीसदी कर्मचारियों को काम से निकालना होगा। रॉयटर्स के अनुसार, इस बीच 20 से अधिक लोगों ने कहा है कि वह टेस्ला के पूर्व कर्मचारी हैं और उन्हें इसी महीने नौकरी से निकाला गया है।
टेस्ला का यह कदम हैरान करने वाला
Elon Musk’s troubles may increase : टेस्ला पर छटनी के आरोपो को लेकर मुकदमा करने कर्मचारियों की अटॉर्नी शैनन लिसरियोर्डन ने कहा है कि यह काफी हैरानी भरा है कि टेस्ला खुले रूप से कानूनों का उल्लंघन कर रही है और बगैर नोटिस दिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल रही है। उन्होंने कहा कि टेस्ला कई कर्मचारियों को केवल 1 हफ्ते का हर्जाना दे रही है। साथ ही वह एक और मुकदमा करने की तैयारी में हैं जो टेस्ला को कर्मचारियों से एक हफ्ते के हर्जाने पर रिलीज लेने से रोकेगा।

Facebook



