Police arrested 13 people who abetted 9 people to suicide

9 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल मिली थी सभी की लाशें

Police arrested 13 people : पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 13 लोगों को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : June 21, 2022/3:10 pm IST

पुणे : Police arrested 13 people : पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सांगली जिले के म्हैसाल गांव में दो भाइयों सहित परिवार के कुल नौ लोग सोमवार को दो मकानों में मृत पाए गए थे। दोनों भाइयों में एक शिक्षक था जबकि दूसरा भाई पशु चिकित्सक था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : जरूरी खबर.. अगले महीने खाताधारकों की बढ़ने वाली है परेशानी! 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें तारीख 

पुलिस ने बरामद किया ‘सुसाइड नोट’

Police arrested 13 people : उन्होंने बताया कि राजधानी मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित गांव में दोनों भाइयों के मकानों में ‘सुसाइड नोट’ भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था। सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ सुसाइड नोट की विषयवस्तु यह दर्शाती है कि परिवार ने कुछ लोगों से धन उधार लिया था और उसे लौटाने में उन्हें मुश्किलें आ रही थीं।’’

यह भी पढ़े : अग्निपथ योजना: वाराणसी में तोड़फोड़ करने वालों से पैसे वसूलेगी सरकार

अधिकारी ने बताई आत्महत्या की वजह

Police arrested 13 people : अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें इस वजह से परेशान किया जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने किसी कारोबार के लिए धन उधार लिया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनसे परिवार से धन उधार लिया था। परिवार को उन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था,जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।’’

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में गहराया संकट! कांग्रेस ने कमलनाथ को सौंपी कमान, बनाए गए पर्यवेक्षक

13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 13 people : उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन 25 लोगों में से 13 लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी पैसे उधार देने के मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गयी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें