इथियोपिया की राष्ट्रीय एयरलाइन ने टिग्रे में फिर संघर्ष की आशंका के कारण वहां की उड़ानें रद्द कीं
इथियोपिया की राष्ट्रीय एयरलाइन ने टिग्रे में फिर संघर्ष की आशंका के कारण वहां की उड़ानें रद्द कीं
अदिस अबाबा (इथियोपिया), 30 जनवरी (एपी) इथियोपिया की राष्ट्रीय एयरलाइन ने अशांत उत्तरी क्षेत्र टिग्रे में संघीय सैनिकों और क्षेत्रीय बलों के बीच नए सिरे से लड़ाई शुरू होने की आशंका बढ़ने के बाद वहां की उड़ानें रद्द कर दी हैं।
लगातार दूसरे दिन, इथियोपियाई एयरलाइन शुक्रवार को टिग्रे के लिए उड़ानों का संचालन नहीं कर रही है। ग्राहकों को ‘अनियोजित परिस्थितियों’ का हवाला देकर संदेश भेजे जा रहे हैं।
एयरलाइन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं जारी किया है। इथियोपियाई अधिकारियों ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है।
सुरक्षा सेवा के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि टिग्रे के लिए उड़ान सेवाओं के निलंबन का संबंध ‘संघीय सैनिकों और क्षेत्रीय बलों के बीच एक नये संघर्ष से है।’
उन्होंने अपनी पहचान उजागर किये गये बिना एक पत्रकार से कहा कि ‘‘पश्चिमी और दक्षिणी टिग्रे में ड्रोन आसमान में मंडरा रहे हैं तथा सैन्य गतिविधियां हो रही हैं।’’
उड़ानों के निलंबित होने के कारण, कुछ लोग कारों से टिग्रे से जाने लगे हैं।
इथियोपिया की संघीय सरकार ने टिग्रे में संघर्ष समाप्त करने के लिए शांति समझौता किया था लेकिन तीन साल बाद अब वहां फिर तनाव बढ़ रहा है। वर्ष 2022 के इस शांति समझौते के फलस्वरूप दो साल से जारी संघर्ष समाप्त हुआ था। उस संघर्ष में हजारों लोगों की जान चले जाने का अनुमान है।
पिछले साल टिग्रे के क्षेत्रीय बल पर ड्रोन हमला होने के बाद वहां के शासकों ने संघीय सरकार पर उस समझौते का ‘खुलेआम उल्लंघन करने’ का आरोप लगाया है।
एपी
राजकुमार माधव
माधव

Facebook


