अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगा प्रतिबंध, कोरोना के नए वेरिएंट के डर से इस देश ने बंद किया दरवाजा

ईयू ने कोरोना वायरस के नए प्रकार को फैलने से रोकने के लिए अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

अफ्रीकी देशों से यात्रा पर लगा प्रतिबंध, कोरोना के नए वेरिएंट के डर से इस देश ने बंद किया दरवाजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 26, 2021 12:16 pm IST

EU bans travel from African countries : ब्रसेल्स। (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देश, कोरोना वायरस के नए प्रकार को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को शुक्रवार को राजी हुए।

ईयू के अध्यक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 27 देशों के प्रतिनिधियों ने कुछ घंटों में भीतर ही ईयू कार्यकारी की सलाह पर अमल किया जिसमें कहा गया था कि वायरस के नए प्रकार से निपटने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कितना खतरनाक है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मातम में बदली शादी की खुशियां, दावत के दौरान फटा कॉफी मशीन, एक की मौत

वर्तमान में ईयू की अध्यक्षता स्लोवेनिया के पास है। अध्यक्ष ने सभी सदस्य देशों से यह भी कहा कि आने वाले यात्रियों की जांच की जाये और उन्हें पृथक-वास में रखा जाए।

यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल… बयान, बवाल! मंत्री बिसाहूलाल के बयान के बाद प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा


लेखक के बारे में