यूरोपीय संघ की स्वास्थ्य आयुक्त ने मंकीपॉक्स से निपटने के वास्ते कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया

यूरोपीय संघ की स्वास्थ्य आयुक्त ने मंकीपॉक्स से निपटने के वास्ते कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया

यूरोपीय संघ की स्वास्थ्य आयुक्त ने मंकीपॉक्स से निपटने के वास्ते कार्रवाई तेज करने का आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 27, 2022 8:33 pm IST

ब्रसेल्स, 27 जुलाई (एपी) स्वास्थ्य के लिए यूरोपीय संघ की आयुक्त ने क्षेत्र की सरकारों से मंकीपॉक्स से निपटने के लिए अपनी कार्रवाई को तेज करने का बुधवार को आग्रह किया।

यूरोपीय संघ के 27 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भेजे एक पत्र में, यूरोपीय संघ की स्वास्थ्य आयुक्त स्टेला क्यारीकाइड्स ने मंकीपॉक्स से निपटने के वास्ते ‘‘ठोस और समन्वित कार्रवाई’’ करने का आह्वान किया।

उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘यह आत्मसंतुष्टि का समय नहीं है और हमें इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखना होगा।’’

 ⁠

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले सप्ताह मंकीपॉक्स के प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।

स्टेला ने कहा कि इस स्तर पर क्षेत्र की प्राथमिकताओं में मामलों की पहचान करना और संक्रमण के प्रसार को रोकना शामिल होना चाहिए।

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, मई के बाद से 74 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। अब तक, केवल अफ्रीका में मंकीपॉक्स से होने वाली मौतों की सूचना मिली है।

एपी देवेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में