यूरोपीय यूनियन ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिये योजना पेश की
यूरोपीय यूनियन ने साइबर सुरक्षा में सुधार के लिये योजना पेश की
ब्रसेल्स, 16 दिसंबर (भाषा) यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने अपने पुराने साइबर सुरक्षा कानूनों में सुधार के लिये बुधवार को एक योजना पेश की। यह योजना यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी पर साइबर हमला कर गैर-कानूनी तरीके से नए कोरोना वायरस टीके से संबंधित जानकारी तक पहुंच बनाए जाने की घटना के कुछ दिन बाद पेश की गई है।
ईयू को पिछले साल यूरोपीय ढांच में करीब 450 साइबर घटनाओं के बारे में पता चला था, जिनमें वित्तीय और ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी घटनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा महामारी ने यूरोप की इंटरनेट पर गहरी निर्भरता और सुरक्षा कमजोरियों को उजागर किया था।
ईयू की मौजूदा नेटवर्क सूचना प्रणाली 2008 से काम कर रही है। यूरोपीय आयोग ने इनमें सुधार के लिये नए प्रस्ताव रखे हैं। इसमें नियम तोड़ने वाले ऑपरेटरों पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
आयोग के उपाध्यक्ष मार्गेरिटिस शिनास ने पत्रकारों से कहा, ”बेफिक्री का समय जा चुका है। हमें पता है कि हम निशाने पर हैं। हमें आधुनिक, सुदृ्ढ और अनूकूल बनने की जरूरत है।”
एपी जोहेब उमा
उमा

Facebook



