सरकारी कर्मचारियों से भरी बस के पास धमाका, 6 लोगों की मौके पर मौत, कई लोगों के घायल होने की खबर
Explosion near a bus full of government employees, 6 people died on the spot
इस्लामाबाद : उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह लोगों के काम पर जाने के दौरान, सरकारी कर्मचारियों से भरी एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।
Read More : आरक्षण में कटौती को लेकर प्रदेश का ये समाज हुआ एक, बाइक रैली निकालकर जताया विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन
बल्ख प्रांत में पुलिस प्रमुख के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि प्रांतीय राजधानी मजार-ए शरीफ में हुए बम विस्फोट में सात लोग घायल हो गए।
बम को सड़क के किनारे एक छकड़ा गाड़ी के अंदर लगाया गया था। विस्फोट उस समय हुआ जब हिराटन गैस और पेट्रोलियम विभाग की कर्मचारियों से भरी बस वहां से गुजर रही थी। विस्फोट के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली।

Facebook



