तेल पाइप लाइन में धमाका, 73 लोगों की मौत, 76 से ज्यादा घायल

तेल पाइप लाइन में धमाका, 73 लोगों की मौत, 76 से ज्यादा घायल

  •  
  • Publish Date - January 20, 2019 / 04:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मेक्सिको। मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में धमाका होने से 73 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 76 लोग घायल हो गए। पाइपलाइन से हो रहे रिसाव से स्थानीय लोग तेल चुराने के लिए जमा था। तभी वहां अचानक आग लग गई।

पढ़ें-युद्ध अभ्यास के दौरान दो फाइटर जेट टकराए, पायलट ने कूदकर बचाई जान

हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात यह विस्फोट हुआ। पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई सारे लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे।

पढ़ें-दस साल बाद पूरी हुई तलाश, रोमियो से मिली जूलियट, जानिए क्या है माजरा

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है। उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे, ताकि तेल चोरी को रोक कर भारी कर्ज में डूबी राज्य की तेल कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस (पेमेक्स) को हो रहे अरबों डॉलर के नुकसान से बचाया जा सके।