विस्फोटक चींटियां …जो कुनबे की रक्षा के लिए खुद को उड़ा लेती हैं

विस्फोटक चींटियां ...जो कुनबे की रक्षा के लिए खुद को उड़ा लेती हैं

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

अक्सर चींटियों की कड़ी मेहनत और हिम्मत की मिसाल दी जाती है। चींटियों की एकता और दमदारी की किस्सों में खासकर हाथी और चींटी की लड़ाई के बारे में शायद सभी लोगों ने सुना होगा। लेकिन आज हम आपको चींटियों की एक खास प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने कुनबे पर हमला होने की स्थिति में  समाज की रक्षा के लिए धमाका कर खुद को उड़ा लेती है। 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 11 बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- इंदौर एमआईजी थाने के पास हुआ ब्लास्ट

चींटियों की इस दुर्लभ प्रजाती को ब्रुनेई के कुआला बेलालॉन्ग फील्ड स्टडीज सेंटर के सामने स्थित कई पेड़ों में देखा गया है। चींटियों की ये दुर्लभ प्रजाति अपने घोसले में हमला होने की स्थिति में खुद को ब्लास्ट कर उड़ा देती हैं। धमाका होने से चींटी के पेट के अंदर से पीला जहरीला फ्लूइड पदार्थ निकलता है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को 4 नए जज मिले, आदेश जारी

इस जहरीले पदार्थ से दुश्मनों का खत्मा हो जाता है, लेकिन धमाका करने वाली चींटियां शहीद हो जाती है। इनकी शहादत से बाकी चींटिया और उनका कुनबा सुरक्षित बच जाता है। वैज्ञानिकों को इन चींटियों के बारे में रिसर्च करते काफी वक्त लग गया। इन चींटियों का कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24